कोरोना वैक्सीन की 35 वायल डोज़ गायब,प्रशासन में मचा हड़कंप
अभी कुछ समय पहले ही भारत ने कोरोना का एक बहुत ही भयानक मंजर देखा था। उस समय लोगों की जान रोजाना लाखों की तादाद में जा रही थी। उस समय लोगों के पास वैक्सीन नहीं आई थी इसलिए लोग बड़ी ही आसानी से कोरोनावायरस से संक्रमित हो जा रहे थे । तब भारत सरकार ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाकर के भारत में कोरोना संक्रमण पर रोकथाम लगाई।
लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो ऐसी भयानक घड़ी में अपना भला सोच रहे हैं और लोगों का बुरा। ऐसा ही एक केस आया है गंगापार के सदाबाद व तूलपुर इलाके से बताया जा रहा है।
अभी कुछ दिनों पहले इन जगहों पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम चल रहा था जिसके कारण अचानक से काफी सारे लोगों की भीड़ सेंटरों पर उमड़ पड़ी। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि डॉक्टरस को उस भीड़ को संभालने में काफी ज्यादा समय लग गया और उसी भीड़ के बीच में किसी ने कोरोनावायरस की 35 वायल वैक्सीन चुरा ली।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओ डॉ. तीरथ लाल के मुताबिक टीकाकरण महाभियान के दौरान केंद्रों पर भारी भीड़ उमड़ी थी। लोगों में वैक्सीन की डोज पहले लगवाने की होड़ मची थी। सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी।
लोग वैक्सीनेटरों से धक्कामुक्की भी कर रहे थे। भीड़ में किसी ने सैदाबाद केंद्र से कोविड वैक्सीन की 11 वायल तथा धनूपुर से 24 वायल चुरा लीं।
ये भी पढ़े :- 2022 के चुनाव में बीजेपी की राह नहीं होगी आसान, ये मुद्दे रहेंगे हावी