Chhattisgarh में पिछले साल की जुलाई के मुकाबले 33% ज्यादा GST कलेक्शन
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ ने जुलाई में 2 हजार 432 करोड़ रुपए का गुड्स एवं सर्विस टैक्स (GST) इकट्ठा किया है। यह 2020 की जुलाई में संग्रहित हुई GST से 33 प्रतिशत अधिक है।
छत्तीसगढ़ी (Chhattisgarh) में पिछली साल 1 हजार 832 करोड़ रुपए का GST कलेक्शन हुआ था। यह वृद्धि नेशनल लेवल पर कुल संग्रहण में हुई 32 प्रतिशत वृद्धि से ज्यादा है।
केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए डेटा के अनुसार, एमपी में 16 प्रतिशत, कर्नाटक में 12 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 18 प्रतिशत, बिहार में 21 प्रतिशत, पंजाब में 29 प्रतिशत, उत्तराखंड में 12 प्रतिशत, राजस्थान में 12, बंगाल में 15 प्रतिशत, केरल में 27 प्रतिशत और आंध्र प्रदेश में 28 प्रतिशत GST कलेक्शन पिछले साल से अधिक हुआ है।
प्रदेश सरकार के अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान भी वन क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में कामकाज जारी रखने और सरकार की इनपुट सब्सिडी के तौर पर नकद राशि लोगों को देने के कारण से हुआ है।
22 लाख किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ मिल रहा है। यह पिछली बार से अधिक है। इस बार लाभान्वित हो रहे किसानों के खातों में आदान सहायता राशि की पहली किस्त के 1500 करोड़ रुपए भी जारी की जा चुकी है।
वनोपजों की भी रेकाॅर्ड खरीदी हुई
अधिकारियों ने कहा कि वनोपजों के वैल्यू एडीशन और गौठानों में चलने वाली आजीविका गतिविधियों से राज्य में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। इसके अलावा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत भी ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार रोजगार मुहैया कराए गए।
गोधन न्याय योजना को भी बताया जिम्मेदार
वहीं अधिकारियों ने बताया कि गोधन न्याय योजना के माध्यम से 2 रुपए प्रति किलो की दर से की जा रही गोबर खरीदी। जैविक खाद के निर्माण और बिक्री से भी बड़ी संख्या में किसान, पशुपालक और स्व सहायता समूह के सदस्य को लाभ हुआ हैं। इसका असर भी बाजारों पर पड़ा है।
Chhattisgarh: आज से खुले स्कूल, लंबे समय बाद दोस्तों से मिलकर बच्चें खुश