India Rise Special

समाजवादी पार्टी का आज 30वां स्थापना दिवस, मुलायम सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

यादव ने 4 अक्टूबर 1992 को समाजवादी पार्टी का गठन किया था पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव

 स्थापना दिवस पर कोई खास कार्यक्रम आयोजित नहीं 

पार्टी का 30 वां स्थापना दिवस  

लखनऊ: उत्तर प्रदेश(up) की सत्ता पर कई बार से काबिज रही प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी (samajwadi)का आज स्थापना दिवस है। पार्टी आज अपना 30 वां स्थापना दिवस बना रही है लेकिन पार्टी के संरक्षक तथा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (mulayam singh yadav)के गंभीर रूप से बीमार होने के बीच दुआएं भी कर रही है।

मुलायम सिंह यादव ने 4 अक्टूबर 1992 को समाजवादी पार्टी का गठन किया था पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव बीते 2 दिनों से बेहद गंभीर होने के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। आज पार्टी के 30 वर्ष पूरे होने के अवसर पर कार्यक्रम के स्थान पर पार्टी के समस्त कार्यकर्ता और समर्थक मुलायम सिंह यादव के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब होने के कारण पार्टी के स्थापना दिवस पर कोई खास कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है।

IND vs SA : क्लीन स्वीप के इरादे से आज मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम

समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से मंगलवार को मुलायम सिंह यादव के शीघ्र स्वस्थ होने को लेकर ट्वीट किया गया जिसमें कहा गया कि माता रानी से प्रार्थना है नेता जी जल्द हो स्वस्थ। मुलायम सिंह के स्वास्थ्य के लिए हो रही प्रार्थनाएं सत्ताधर विपक्षी दल के लोग कर रहे प्रार्थना पार्टी के बड़े लोग अभी भी मेदांता पहुंच रहे हैं मुलायम सिंह की सेहत पर डॉक्टर लगातार निगरानी रख रहे हैं।

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रविवार से मुलायम सिंह यादव की तबीयत काफी खराब हो गई है । मुलायम सिंह को फिलहाल आईसीयू में रखा गया उनके फेफड़े तथा किडनी की समस्या के साथ बीपी भी अनियंत्रित फेफड़े में समस्या के चलते सांस लेने में दिक्कत है ऐसे में उन्हें वेंटिलेटर का सपोर्ट दिया जा रहा है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: