लिफ्ट की मरम्मत करते हुई इस कंपनी के 3 मजदूरों की मौत
मरम्मत के दौरान कर्मचारियों की सुरक्षा नियमों का नहीं रखा गया ध्यान
बोकारो के वेदांता ESL स्टील प्लांट में हुआ एक बड़ा हादसा। यहां किथाइसेनक्रुप्प एलेवेटर कंपनी के तीन मजदूरों की मौत हो गई। कंपनी ने मंगलवार को तीनों मजदूरों की मौत की बात करते हुए बताया है कि घटना लिफ्ट की मरम्मत के दौरान हुई है। लिफ्ट की मरम्मत करते हुई इस कंपनी के 3 मजदूरों की मौत |
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/shot-bullet-in-the-meeting-saying-support-know-the-whole-matter/
जानकारी के मुताबिक, वेदांता ESL स्टील प्लांट में लिफ्ट में खराबी आ गई थी। इसी की मरम्मत करने के लिए कंपनी के तीन मजदूर मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद ओसामा व मोहम्मद सुल्तान सोमवार को पहुंचे थे। बता दें मरम्मत के दौरान तीनों नीचे गिर गए थे जिससे उनकी मौत हुई। बताया जा रहा है कि मरम्मत के दौरान कर्मचारियों की सुरक्षा नियमों का ध्यान नहीं रखा गया। इसी चूक की वजह से हादसा हुआ, जिसमें तीनों मजदूरों की मौत हुई।
गौरतलब घटना के बाद चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी ने बताया कि यह बड़ी घटना है, जिसकी पारदर्शी तरीके से जांच होनी चाहिए। साथ ही हादसे का पता चलते ही मंगलवार को पुलिस के उच्च अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। मामले की जांच जारी है।