India Rise Special
जम्मू-कश्मीर के सिधरा में ट्रक में छिपे 3 आतंकी ढेर, भारी हथियारों से लैस थे आतंकी
आतंकी इस इलाके में हो सकते हैं। जिसके मद्देनजर सुरक्षाबल पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं।
जम्मू: सिधरा इलाके में आज सुबह सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि, आतंकी एक ट्रक में छिपकर आए थे, औऱ एक घर में छिपे थे।
वहीं इन आतंकियों के आने को लेकर इनपुट मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने इन्हें घेर लिया। दो से तीन घंटे चले एनकाउंटर के बाद इन्हें मार गिराया। माना जा रहा है कि, और भी आतंकी इस इलाके में हो सकते हैं। जिसके मद्देनजर सुरक्षाबल पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं।
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब साढ़े सात बजे शुरू हुई और आतंकवादियों को मार गिराने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया था | आतंकवादियों को तवी पुल के पास उस समय रोका गया था, जब वे एक ट्रक से कश्मीर जा रहे थे | एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि ट्रक की जब तलाशी ली गई तो उसमें आतंकी मौजूद थे और उन्होंने फायरिंग कर दी. ये आतंकवादी भारी हथियारों से लैस थे |