
जहरीली शराब पीने से बिहार में 3 लोगों की हुई मौत, पुलिस घटना की पड़ताल में जुटी
बिहार। बिहार के वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड के तीसीऔता थाना क्षेत्र में तीन लोगों की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई। इसकी सूचना तीसीऔता थानाध्यक्ष और सर्किल इंस्पेक्टर दोनों के बयान में दोनों तरह की बातों को रखा गया है। जहां एक इस घटना को पूरी तरह अफवाह बताया है, वहीं दूसरी ओर सर्किल इंस्पेक्टर के सामने मरने वालों के परिवार वालों ने मौत की वजह जहरीली शराब का सेवन बताई है। इसके बाद भी सर्किल इंस्पेक्टर ने इस घटना से पल्ला झाड़ते नजर आए है।
यदि यह पूरी घटना अगर अफवाह भी है तो इस मामले की पड़ताल होनी चाहिए। अगर किसी भी व्यक्ति की संदिग्ध मौत हुई है उसका पोस्टमार्टम अनिवार्य हो जाता है। ऐसे कई सवाल पुलिस प्रशासन की कार्यवाही पर खड़े हो रहे है।
वही जब इस मामले की खबर प्रशासनिक महकमें को लगी तो अफ़रा – तफरी मच गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस इस मामले की जांच में लग गई है। वही मृतक अर्जुन के परिवार वालो ने पुलिस के सामने यह बोला भी है कि , उसकी मौत की वजह जहरीली शराब ही है। क्योंकि मरने वाले को शराब की लत थी।