ऋषिकेश :त्रिवेणी घाट पर तीन पर्यटक हुक्का पीते पाए गये , पुलिस ने किया गिरफ्तार
कल ही उत्तखण्ड पुलिस द्वारा आपरेशन मर्यादा लांच किया गया था। जिसके तहत ये बोला गया था कि अगर देवभूमि उत्तराखंड में कोई भी धार्मिक स्थलों के पास शराब , सिगरेट, हुक्का पीता या कूड़ा फैलता पाया जायेग तो उसके खिलाफ करवाई होगी।
इसी के चलते आज ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट से पुलिस ने तीन लोगों को हुक्का पीते हुए पकड़ा। तीनो के खिलाफ आपदा प्रबंधन व महामारी अधिनियम के साथ साथ कोटपा अधिनियम के अंतर्गत भी मुकदमें दर्ज किए गए हैं।
ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत ही पुलिस की टीम हर जगह चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस की नज़र दिल्ली से आये तीन युवकों पर पड़ी ये लोग घाट किनारे बैठ कर हुक्का गुड़गुड़ा रहे थे।
जिन तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम है – देवेंद्र शर्मा , आनंद सिंह व अमर सिंह। ये लोग न केवल हुक्का पी रहे थे बल्कि हल्ला और हुड़दंग करते हुए भी पाए गए।
ये युवक त्रिवेणी घाट के पास बनी पार्किंग में बैठ कर हुक्का पी रहे थे साथ में हल्ला गुल्ला भी मचा रहे थे। ऑपरेशन मर्यादा के तहत ये पहली गिरफ़्तारी है। पुलिस ने कहा आगे भी वे ऐसा ही करते रहेंगे।
पिछले बहुत दिनों से ऐसे मामले पुलिस की नज़र में आये दिन आ रहे है । जहाँ लोग इन पावन जगहों में बैठ कर न केवल मदिरापान कर रहे है, बल्कि उसके बाद बदतमीज़ी भी कर रहे है।
ऐसे मामले ज्यादातर वायरल वीडियो के रूप में पुलिस के सामने आ रहे है। लोगो का मानना है कि बाहर से आये पर्यटक ऐसा करके इन पवित्र स्थानों को गंदा कर रहे है। साथ ही धर्म का मजाक भी उड़ा रहे है।
ऑपरेशन मर्यादा में पुलिस अब हर रोज ऐसे स्थानों में अचानक पहुँच कर रेड करेगी। और ऐसे लोगो के ऊपर सख्त से सख्त करवाई के निर्देश भी है।
ये भी पढ़े :- जानें ऐसा क्या हुआ कि एक IAS ने सीएम आवास से लेकर थाने तक मचा दिया हड़कंप