Sports

एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में भारत के 3 मुक्केबाजों ने किया फाइनल में प्रवेश

दुबई : दुबई में अपने अंतिम-चार चरण में जीतने के बाद तीन भारतीय मुक्केबाज एशियाई जूनियर चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गए है।

 

जहां रोहित चमोली (48 किग्रा) और भरत जून (+81 किग्रा) ने जूनियर लड़कों के फाइनल में जगह बनाई। वहीं मुस्कान (46 किग्रा) ने मंगलवार रात लड़कियों के फाइनल में प्रवेश किया।

 

भरत ने किर्गिस्तान के अमीर रजापोव को 5-0 से हराया और रोहित चमोली ने कजाकिस्तान के एदार कादिरखान को समान स्कोर से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।

 

मुस्कान ने कजाकिस्तान की येल्यानूर तुर्गानोवा को सर्वसम्मति से हराकर जीत हासिल की।

 

हालांकि, सुप्रिया रावत (66 किग्रा) सनोवर बोजोरबोएवा से 1-4 से हार गईं और आरज़ू (54 किग्रा) को भी उज्बेकिस्तान की गुलदाना टाइलुरगेन से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।

 

देविका घोरपड़े (50 किग्रा) ने भी अपना मुकाबला उज्बेकिस्तान की शाइना नेमाटोवैन से 0-5 से गवां दिया।

 

लड़कों के मुकाबले में अंकुश (66 किग्रा) भी अपना अंतिम चार मुकाबला उज्बेकिस्तान के फाजलिद्दीन एर्किनबोव से 0-5 से हार गए।

 

इन चारों ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

ये भी पढ़े :- INCOIS ने प्रोजेक्ट साइंटिस्ट और प्रोजेक्ट साइंटिफिक असिस्टेंट के पदों पर जारी की भारी भर्ती, जल्द करें आवेदन

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: