
हर घर तिरंगा कार्यक्रम में फहराए जायेंगे 3 करोड़ 18 लाख झंडे: सीएम योगी
हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह मंत्री अमित शाह
लखनऊ: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश में 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्र सप्ताह मनाया जाना है। प्रदेश सरकार ने 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली हैं। हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह मंत्री अमित शाह केंद्रीय संस्कृत मंत्री जी किशन रेड्डी के साथ तैयारियों का देवरा साझा किया।
बता दें कि प्रदेश भर में तीन करोड़ 18 लाख तिरंगे सराय जाएंगे। अपने सरकारी आवास पर वीडियो कमीशन सिंह में शामिल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आजादी के अमृत महोत्सव के विजन को देश में उत्साह और उमंग के साथ पूरा किया जा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत प्रदेश में कुल 3 करोड़ 18 लाख तिरंगे पर हाय जाएंगे।
शिव जी ने बताया कि तिरंगा वितरण केंद्रों में सभी विद्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आंगनवाड़ी केंद्र शामिल है 28000000 तिरंगे आवासीय भूमि में लगाए जाएंगे वहीं 5000000 के रंगों को सरकारी कार्यालय सरकारी कार्यालयों और वाणिज्यिक संस्थानों में फहराया जाएगा।