
रामनवमी के अवसर पर मुजफ्फरपुर मस्जिद पर भगवाम ध्वज फहराने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
बिहार के मुजफ्फरपुर में रविवार (10 अप्रैल) को रामनवमी के मौके पर एक शख्स एक मस्जिद की दीवार पर चढ़ गया और गेट के ऊपर भगवा झंडा लगा दिया। इस दौरान तलवार और हॉकी स्टिक लेकर बाइक सवार कई लोगों ने उनका उत्साहवर्धन किया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रामनवमी पर पुरुषों ने मोहम्मदपुर में डाक बंगला मस्जिद के बाहर जुलूस निकाला। पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई और कुछ ही समय में क्लिप सोशल मीडिया पर अपलोड हो गई और सभी प्लेटफार्मों पर वायरल हो गई।
मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जयंत कांत ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि मंगलवार को बिहार पुलिस ने मस्जिद पर भगवा झंडा लगाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। घटना की सूचना के बाद रविवार को मुजफ्फरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और झंडा हटा दिया। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से कोई सांप्रदायिक हिंसा नहीं हुई है।