TrendingUttar Pradesh

रोज़गार मेले में होंगी 28 कंपनियां, लखनऊ में इस जगह होगा आयोजन

लखनऊ: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (अलीगंज, लखनऊ) में शिशिक्षु व रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। एक सितम्बर को आयोजित होने वाले इस रोज़गार मेले में 28 कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर एमए खां ने बताया कि 28 कम्पनियों में जो अभ्यर्थी हाईस्कूल,  इण्डटमीडिएट,  आईटीआई,  डिप्लोमा, स्नातक,  बीटेक उत्तीर्ण किया हो तथा आयु सीमा 18 से 40 वर्ष हो वे प्रतिभाग करने के पात्र होंगे। कंपनी द्वारा वेतन रूपये 7700 से 25000 प्रतिमाह एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। मेले में पुरूष व महिला दोनों अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। कंपनियों द्वारा कुल 2540 पदों पर चयन किया जायेगा।

ये कम्पनियां रहेंगी मौजूद

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। मेले में आने वाली कम्पनियों में 1076 सीएम हेल्पलाइन सेंटर लखनऊ, आदानी ग्रुप, मिंद्रा गुजरात, याजाकी इंडिया लिमिटेड अहमदाबाद गुजरात, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (लखनऊ, लखीमपुर, सीतापुर) एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस लखनऊ, जोमैटो प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ, वेल्स्पन इंडिया लिमिटेड कच्छ गुजरात, बजाज अलियांज लाइफ इंश्योरेंस, श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस, गोकलदास एक्सपोर्ट्स लिमिटेड, बैंगलोर, पेटीएम प्राइवेट लिमिटेड, हाइली अहमदाबाद-गुजरात, रेडियंट पॉलिमर्स प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद गुजरात, चैटी बाओ प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ, बीकेटे टायर्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड गुजरात, सुजुकी मोटर्स, अहमदाबाद गुजरात, जीकेएन ड्राइव लाइन लिमिटेड अहमदाबाद गुजरात, मोथरसन सुमी सिस्टम लिमिटेड अहमदाबाद गुजरात, वायरिंग हार्नेस मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड बैंगलोर, मैक इंजीनियरिंग इंक लखनऊ, बी4डब्ल्यू ब्राइट4व्हील सेल्स प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ, टाटा मोटर्स लिमिटेड लखनऊ, प्रणव विकास इंडिया लिमिटेड फरीदाबाद, यश इंडस्ट्रीज पुणे, डिक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड नोएडा, डिक्सन मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग नोएडा, डिजिटल पब्लिक सेवा लखनऊ तथा डॉन बॉस्को टेक प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: