24 घंटे में देश में सामने आए कोरोना के 2,539 नए मामले, इतने संक्रमितों की हुई मौत
देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 2,539 नए मामले सामने आए हैं। जो बीते दिन से 11.7 फीसदी कम हैं। इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 30 लाख, 1 हजार 477 हो गई है। जबकि 24 घंटे में 60 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है।
अब तक कुल 5 लाख 16 हजार 132 लोगों की मौत
बीते दिन 60 मौतों के बाद अब तक देश में कोविड से कुल 5 लाख 16 हजार 132 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या घटकर 30,000 पहुंच गए हैं। फिलहाल देशभर में 30, 799 एक्टिव केस दर्ज हैं। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.07 फीसदी हो गया है।
रिकवरी रेट पहुंचा 98.73 फीसदी
रिकवरी रेट बढ़कर 98.73 फीसदी हो गई है। जबकि 24 घंटों में देशभर में कुल 4491 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 24 लाख, 54 हजार, 546 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। देश में डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 0.35 फीसदी पर आ गई है। वहीं मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 1,80,80,24,147 करोड़ वैक्सीन की खुराकें लगायी जा चुकी हैं। बीते 24 घंटों में देशभर में वैक्सीन की कुल 17,86,478 खुराक लोगों को दी गई है।