गुरुग्राम के मंदिर में फलों का जूस का सेवन करने से 25 लोग बेहोश, मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
गुरुग्राम से एक अजीब सी घटना सामने आई है। जहां एक मंदिर में फलों का रस पीकर करीब 25 लोग बेहोश हो गए। पुलिस ने कहा कि घटना मंगलवार शाम फर्रुखनगर के बुधो माता मंदिर में हुई। जहां पच्चीस लोग, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे, मंदिर में एक व्यक्ति द्वारा दिए गए फलों के रस का सेवन करने के बाद बेहोश हो गए। व्यक्ति ने लोगों को फलों का रस प्रसाद बता कर पिलाया था। पुलिस को संदेह है कि उस जूस में किसी तरह का नशीला पदार्थ मिला हुआ था।
पुलिस ने बताया, “पीड़ितों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें बुधवार सुबह छुट्टी दे दी गई। अभी तक कोई लूट या चोरी की सूचना नहीं मिली है। हम उस व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं जिसने ये नशीला पदार्थ परोसा था”
वहीं फर्रुखनगर थाना प्रभारी सुनील बेनीवाल ने कहा। उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 328 (जहर से चोट पहुंचाना), 336 (मानव जीवन को खतरे में डालना) और 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।