
झारखंड में 24 वर्षीय पत्नी को दहेज न मिलने पर जिन्दा जलाया
झारखंड। दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर 24 वर्षीय महिला व दो बच्चों की मां को उसके पति व ससुर की मण्डली ने जिंदा जला दिया। अनुमंडल पुलिस अधिकारी नजीर अख्तर ने बताया कि मृतक महिला के भाई के जवाब के आधार पर घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उनके मुताबिक स्थानीय सूत्रों से घटना की जानकारी मिलने के बाद रविवार को पुलिस की एक टीम खिल्ली गांव भेजी गई, जहां बसंती देवी नाम की महिला के जले हुए अवशेष मिले।
अख्तर ने कहा कि पुलिस के पहुंचने से पहले महिला का पति अंगद साव और उसके परिवार के अन्य सदस्य उसके आठ और तीन साल के बच्चों के साथ भाग गए। पुलिस के मुताबिक जब अंगद पहुंचे तो उनके रिश्तेदार निर्मल साव घर पर थे, उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। बसंतीदेवी के भाई ने अपने हलफनामे में कहा कि उसकी बहन को उसके ससुराल वाले पैसे और दोपहिया वाहन की मांग को लेकर परेशान कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, उसके भाई ने यह भी कहा कि बसंती की शादी में अंगद साव के परिवार को दहेज दिया गया था, लेकिन उसके ससुर के लोगों की मांग वर्षों से बढ़ रही थी।