Pension Scheme निवेशकों की संख्या में 23.79% प्रतिशत की हुई वृद्धि
नई दिल्ली। 2020 में पेंशन योजनाओं (Pension Scheme) के अंतर्गत अलग अलग योजनाओं में निवेश करने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट के द्वारा एक प्रेस रिलीज के द्वारा इस बात की सूचना दी गई है। PFRDA ने गई प्रेस रिलीज जारी की हैं नेशनल पेंशन सिस्टम के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों के संख्या जारी की हैं। इन अकड़ों में अटल पेंशन स्कीम को भी शामिल किया हैं।
जुलाई के आखिर तक पीएफआरडीए के जारी आंकड़ों के मुताबिक नेशनल पेंशन सिस्टम (Pension Scheme) के अंदर कई स्कीमों के अंतर्गत निवेशकों की संख्या 422.76 लाख हो गई है। निवेशकों की संख्या पिछले वर्ष जुलाई में 357.67 लाख थी। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष निवेशकों की संख्या में 23.79% की वृद्धि हुई है।
जारी की गई प्रेस रिलीज के मुताबिक सेंट्रल गवर्नमेंट के अंतर्गत बीते एक साल में आने वाले पेंशन स्कीम लाभार्थियों की संख्या में 3.92% की वृद्धि हुई है। इनकी संख्या बीते वर्ष जुलाई में 21.17 लाख थी, इस जुलाई में इस संख्या में 22 लाख तक वृद्धि हो गई थी। वहीं राज्य सरकार के अंतर्गत पेंशन स्कीम उपभोक्ताओं की पिछली जुलाई में संख्या 48.3 लाख थी इस जुलाई में वह 9.92% से 53.10 लाख बढ़ गई है।
पिछले साल कॉर्पोरेट सेक्टर से 10.25 लाख पेंशन स्कीम उपभोक्ताओं की संख्या थी। इस साल यह संख्या 16.32% से बढ़कर 11.90 लाख हो गई है। पिछली जुलाई में आल सिटिजन सेक्टर के अंतर्गत 13.30 लाख पेंशन स्कीम उपभोक्ताओं की संख्या थी ।यह संख्या इस जुलाई में 34.72 % बढ़ 17.81 लाख हो गई है।
अमेरिकी सांसद को सता रहा तालिबान का डर, राख ना कर दे दूतावास