दिवाली पर अलर्ट मोड में रहेंगी यूपी में 2200 एंबुलेंस, 24 घंटे मरीजों को मिलेगी सेवा
लखनऊ : आगामी त्योहारों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा दिवाली पर 108 और 102 एंबुलेंस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। राज्य की एंबुलेंस सर्विस प्रोवाइडर ने सभी एम्बुलेंस को निर्देश जारी किए हैं कि, त्योहार के मौके पर 24 घंटे एक्टिव मोड में रहें।
ये भी पढ़े :- अयोध्या: दीपावली की पूर्व संध्या पर रामनगरी को बड़ा गिफ्ट देंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
एंबुलेंस सर्विस प्रोवाइडर ईएमआईआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी ने बताया कि 108 सेवा की सभी 2200 एंबुलेंस मरीजों की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार रहेंगी। सभी एंबुलेंस में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए गए हैं। दिवाली पर आवश्यकता के मुताबिक पुलिस और प्रशासन के सहयोग से उन्हें ऐसी लोकेशन पर रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों को जल्दी सुविधा दी जा सके।