
India Rise Special
देहरादून में सामने आए कोरोना के 2 नए मामले, प्रशासन की बढ़ी चिन्ता
देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आए है। बीते रविवार को देहरादून में कोरोना के दो नए केस।सामने आए है। वही कोरोना से संक्रमित सात मरीजों के सही होने की खबर भी सामने आई है। राहत की बात यह भी है कि फीलहाल कोरोना से एक भी मौत का मामला नहीं आया है। उत्तराखंड में यदि संक्रमण दर की बात करें तो 0.21 प्रतिशत रही है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, निजी व सरकारी लैब से 936 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई।इनमें 934 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून व रुद्रप्रयाग में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। जबकि हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी, ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है। इधर, विभिन्न जिलों से 569 सैंपल कोरोना जांच को भेजे गए हैं।