![](/wp-content/uploads/2022/01/download-81-4.jpeg)
देश में 24 घंटे में सामने आए 2 लाख 35 हजार 532 नए केस, संक्रमण से मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता
देश में कोरोना महामारी का संक्रमण पर लगाम नहीं लग रही है। बीते दिन मृतकों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला। जिसने केन्द्र समेत राज्यों की चिंता बढ़ा दी है।
संक्रमण से 871 लोगों की गयी जान
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में 2 लाख 35 हजार 532 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 871 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। जो कि चिंताजनक है। हालांकि देश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आने लगी है। और स्वस्थ होने वालों की भी संख्या लगातार बढ़ रही है।
देश में अब 20.04 लाख सक्रिय मामले
आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब 20.04 लाख सक्रिय मामले हैं। जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 3.35 लाख पहुंच गयी है। जबकि रोजाना संक्रमण दर घटकर 13.39 फीसदी हो गई है हांलाकि 16 राज्यों में कोरोना को लेकर हालात सुधरते दिख रहे हैं। इनमें यूपी और पंजाब जैसे चुनावी राज्य भी शामिल हैं, जहां सक्रिय मरीजों की संख्या घट रही है।
करीब 4% दैनिक संक्रमण दर में कमी दर्ज
पिछले 24 घंटे में करीब 4% दैनिक संक्रमण दर में कमी दर्ज की गयी है। लेकिन संक्रमण से मौतों की संख्या अभी भी ज्यादा है। बता दें कि, जल्द ही बूस्टर खुराक के लिए नाक से दिए जाने वाले टीके (नैजल वैक्सीन) का तीसरा परीक्षण शुरू कर दिया जाएगा। सरकार ने भारत बायोटेक को इसकी अनुमति दे दी।