24 घण्टों में सामने आए कोरोना के 2.84 लाख मामले, इतने लोगों की हुई मौत
देश में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामले अभी खतरनाक स्थिति में हैं। हालांकि पिछले दो दिन से कोरोना केसों में गिरावट आई है। राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में गिरावट देखी गयी। लेकिन कोरोना के खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रॉन वेरिएंट के नए मामले में भी लगातार उछाल देखी जा रही है.
आज 2.86 लाख नए केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,86,384 नए कोरोना केस सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 573 की मौत भी हो गई। जबकि 3,06,357 मरीज रिकवर हो गए। फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 22,02,472 है.
कोरोना के चलते संतोष ट्रॉफी स्थगित
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केरल में 20 फरवरी से 6 मार्च तक होने वाली राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप संतोष ट्रॉफी आगामी सूचना तक स्थगित कर दी गई है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने कहा कि, वह अगले महीने हालात की समीक्षा करके नए कार्यक्रम का ऐलान करेगा।
दक्षिण में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना केस
केरल में बुधवार को कोविड-19 के 49,771 नए मामले सामने आए हैं। वहीं अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57,74,857 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान 140 संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि कर्नाटक में कोविड-19 के 48,905 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 36,54,413 हो गई है। और 39 और रोगियों की मौत हुई है। तमिलनाडु की बात करें तो यहां कोविड-19 के 29,976 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 32,24,236 हो गयी है।
नोएडा में बच्ची और एक बुजुर्ग की गयी जान
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमित एक बच्ची और एक बुजुर्ग की मौत हो गई। हांलाकि, बच्ची और एक बुजुर्ग दोनों को पहले से अन्य बीमारियां भी थीं। बता दें कि, कोविड महामारी की तीसरी लहर में जिले में अब तक पांच संक्रमितों की मौत हो चुकी है।