Entertainment

राखी ने शर्लिन चोपड़ा से भुलाई दुश्मनी, कहा- ‘प्यार में बर्बाद होती गई…’

शर्लिन ने राखी के खिलाफ पुलिस केस भी दर्ज करा दिया था। हालांकि, अब उनका बॉन्ड ठीक हो गया है।

अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाली राखी सावंत अब अपने पति आदिल खान दुर्रानी को जेल भिजवाने को लेकर लाइमलाइट में हैं। वहीं अब उनकी शर्लिन चोपड़ा से भी दोस्ती हो गई। बता दें कि कुछ समय पहले दोनों के बीच गंदी कैट फाइट हुई थी, यहां तक कि शर्लिन ने राखी के खिलाफ पुलिस केस भी दर्ज करा दिया था। हालांकि, अब उनका बॉन्ड ठीक हो गया है।
बता दें कि गत दिवस यानी 15 फरवरी की रात राखी और शर्लिन चोपड़ा को पैपराजी ने एक साथ स्पॉट किया। लड़ाई के बाद दोनों को पहली बार साथ में देखा गया।
इस दौरान राखी ने शर्लिन से अपनी तकलीफ बताई। राखी ने कहा, “प्यार करते-करते शादी कर ली और कुछ समझ नहीं आया, बर्बाद होती गई।’  इस पर शर्लिन ने कहा, “हमारी मुलाकात 9 फरवरी को हुई थी, मैंने राखी से पूछा कि आपको अपने जीवन का राजकुमार मिला तो आप खुश क्यों नहीं हो? इसके बाद पता चला कि इनके जीवन का राजकुमार दुनिया का सबसे महान ठग निकला, जो लोगों को बेवकूफ बनाता है और उनके साथ फरेब करता है।’
शर्लिन ने आगे बताया कि, “जब राखी ने मुझे हाल ही में ये बताया कि मैसूर की कोई ईरानी लड़की उनके झांसे में आ गई और कैसे इनके पति ने उनका यौन उत्पीड़न किया,मेरे रोंगटे खड़े हो गए, मुझे लगा कि ये हो क्या रहा है, इस बंदे ने कितनी महिलाओं के साथ गलत किया है।’ राखी ने ये भी बताया कि शादी के पहले और शादी के बाद की सभी ऑडियो बाइट्स वगैरह उस लड़की ने मुझे भेजे हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: