India Rise Special

जम्मू कश्मीर में 24 घण्टे में सामने आए 1982 नए मामले, सात लोगों की संक्रमण से हुई मौत

जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर में बीते 24 घण्टों में कोरोना के 1982 नए मामले सामने आए है। वही कोरोना संक्रमित 7 लोगों की मौत भी हुई है। जम्मू संभाग में पांच व कश्मीर में दो मरीजों की जान गई है। वहीं सही हुए मरीजों की संख्या 5093 है। जम्मू जिले में 310, उधमपुर में 74, राजोरी में 23, डोडा में 76, कठुआ में 62, सांबा में 34, किश्तवाड़ में 28, पुंछ में 21, रामबन में 45 व रियासी में 18 नए मामले सामने आए हैं।

 

 

कश्मीर संभाग के श्रीनगर जिले में 413, बारामुला में 253, बडगाम में 116, पुलवामा में 44, कुपवाड़ा में 230, अनंतनाग में 71, बांदीपोरा में 56, गांदरबल में 44, कुलगाम में 47 व शोपियां में 14 नए मामले सामने आए हैं। जम्मू संभाग में 1554 व कश्मीर संभाग में 3539 मरीज स्वस्थ होने से प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 26711 रह गई है।

 

जम्मू में मरने वालों की संख्या में बढ़त देखी गयी है। मरने वालों का आंकड़ा अब  बढ़कर 4699 पर पहुंच गया है। मृतकों के मामले में जम्मू जिले में सबसे ज्यादा मरीजों की जान गई है। यहां पर 1213 मरीजों की मौत हुई है। मौतों के मामले में दूसरे नंबर पर श्रीनगर जिला है। यहां पर 903 मरीजों की मौत हुई है।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: