
उत्तराखंड में 24 घण्टों में सामने आए कोरोना संक्रमण के 19 नए मामले, प्रशासन की बढ़ी चिन्ता
उत्तराखंड : उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक बार फिर कोरोना संक्रमण(corona infection) के मामले में बढ़ दर्ज की जा रही है. जिसके चलते प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर 19 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वही पांच संक्रमित ठीक हुए हैं। 160 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। इससे पहले शनिवार को प्रदेश में 30 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। जबकि 17 मरीज ठीक हुए। देहरादून जिले में संक्रमित मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं।
ये भी पढ़े :- हेमकुंड साहिब में हुई भारी बर्फबारी की वजह से रोके गये सात हजार तीर्थयात्री, जानिए कब से शुरू होगी यात्रा
प्रदेश में बीते रविवार कोरोना संक्रमितों के 644 सैंपलों की जांच के भेजे गये थे. जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून जिले में 11, नैनीताल में तीन, हरिद्वार में दो, अल्मोड़ा, पौड़ी और ऊधमसिंह नगर जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। कोरोना मरीजों की कोई मौत नहीं हुई है। पांच मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। इससे पहले शनिवार को प्रदेश में 30 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। जबकि 17 मरीज ठीक हुए हैं।
ये भी पढ़े :- अग्निपथ योजना के समर्थन में उतरे योगगुरु बाबा रामदेव, कहा – ”देश फूंककर नहीं की जाती देश सेवा”
वही प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले देहरादून(Dehradun) में सामने आए है। सैंपल जांच के आधार पर प्रदेश में संक्रमण दर 1.93 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ो के अनुसार, ”शनिवार को 1553 सैंपलों की जांच की गई थी। इसमें 1523 सैंपल निगेटिव मिले थे। पांच जिलों में 30 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। देहरादून जिले में सबसे अधिक संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। देहरादून में 18, उत्तरकाशी में पांच, हरिद्वार में चार, नैनीताल में दो, टिहरी जिले में एक संक्रमित मिले थे। संक्रमितों की तुलना में 17 मरीज ठीक हुई है।”