रोहतास के होटल से 181 लीटर शराब हुई बरामद, दो तस्कर हुए गिरफ्तार
रोहतास। बिहार (bihar) के रोहतास(Rohtas ) के स्थानीय थाने की पुलिस ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सबराबाद गांव के निकट बुधवार की रात जीटी रोड पर स्थित एक लाइन होटल के परिसर में अंग्रेजी शराब से लदी एक कार बरामद की है। इसके साथ ही पुलिस में दो तस्कर के साथ को हिरासत में लिया है। वही कुछ तस्कर(smugglers) पुलिस को आता देख फरार होने सफल रहे।
ये भी पढ़े :- केदारनाथ धाम में आज से शुरू होगी हेली सेवाएं, आगामी पांच जून तक सभी सीट हुए बुक
होटल से बरामद(found)हुई 181 लीटर शराब
छापेमारी के दौरान हिरासत में लिए गए तस्करों की पहचान कैमूर जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मसौढी गांव के रहने वाले नल चंदन सिंह और मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठानी गांव निवासी सोनू साह उर्फ शमशाद साई के तौर पर हुई है। वही इस मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि, “सूचना पर सबराबाद गांव के पास स्थित राजस्थानी लाइन होटल परिसर में शराब रखे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल परिसर में छापेमारी कर कैमूर जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मसौढी गांव निवासी चंदन सिंह और मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठानी गांव निवासी सोनू साह उर्फ शमशाद साई को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से इंडिगो कार में रखे गए 181.44 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।”