24 घंटों में सामने आए कोरोना के 1761 नए मामले,127 संक्रमितों की हुई मौत
भारत में कोरोना वायरस महामारी के मामले अब कम आने लगे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक हजार 761 नए मामले सामने आए हैं और 127 लोगों की मौत हो गई है। तो चलिए जानते हैं देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है।
भारत में कोरोना एक्टिव केस घटे
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कल यानी 19 मार्च को 3 हजार 196 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 26 हजार 240 पहुंच गई है।
भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या
साल 2020 से भारत में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना वायरस से अबतक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 16 हजार 479 पहुंच गया है।
रिकवर होने वालों की संख्या
भारत में अबतक कोरोना के 4 करोड़ 24 लाख 65 हजार 122 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं।
भारत में अबतक कोरोना खुराक
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अबतक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 181 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। वहीं कल 15 लाख 34 हजार 444 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक कोरोना वैक्सीन की डो 181 करोड़ 27 लाख 11 हजार 675 दी जा चुकी हैं।