लखीमपुर हिंसा केस में अबतक 17 गिरफ्तारियां, 15 नवंबर को इनकी जमानत पर सुनवाई
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा में चार किसानों सहित मारे गए आठ लोगों की मौत के केस में अब तक 17 लोगों को गिरफ्तारी किया जा चुका है। इसमें 13 लोग किसानों की मौत के आरोप में, जबकि चार भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के आरोप में जेल भेजे गए हैं।
वहीं, इस मामले में जिला जज की अदालत में केंद्रीय मंत्री के बेटे व घटना के मुख्य आरोपित आशीष मिश्र सहित तीन आरोपितों की जमानत पर सुनवाई 15 नवंबर को होगी। इससे पहले जिला जज मुकेश मिश्र ने बेल की 2 तारीखों पर केस डायरी व साक्षी पेश न होने के कारण सुनवाई टाल दी थी।
कोर्ट में 250 से ज्यादा लोगों के शपथ पत्र दाखिल
लखीमपुर के इस बहुचर्चित मामले में दोनों पक्षों से अदालत में अब तक सवा सौ से ज्यादा गवाहों के बयान दर्ज कराए जा चुके हैं। साथ ही कोर्ट में 250 से ज्यादा लोगों के शपथ पत्र भी दाखिल हैं, जो मौका-ए-वारदात पर घटनास्थल पर ही मौजूद बताए जा रहे हैं। वहीं, मामले की जांच पड़ताल में जुटी एसआइटी के मुखिया आइपीएस अधिकारी उपेंद्र अग्रवाल को नया दायित्व भी सौंपा जा चुका है।
उपेंद्र अग्रवाल देवीपाटन के नए डीआइजी बन चुके हैं। बताया जाता है कि देवीपाटन में उन्होंने ज्वाइन भी कर लिया है और बीते करीब 10 दिन से वहीं मौजूद हैं। अब यहां की कमान आइपीएस अधिकारी सुनील कुमार सिंह के हाथ में है, जो बाराबंकी पीएसी में उप सेनानायक के पद पर तैनात हैं। यहां उनका साथ लखीमपुर खीरी के एएसपी अरुण कुमार सिंह व डीएसपी संजय नाथ तिवारी दे रहे हैं। वहीं, विशेष जांच प्रकोष्ठ के प्रभारी इंस्पेक्टर विद्या राम दिवाकर इस मामले की विवेचना कर रहे हैं।