![](/wp-content/uploads/2022/03/IMG_20220325_142743.jpg)
बिहार दिवस के कार्यक्रम में शामिल 156 बच्चे हुए फूड प्वॉइजनिंग का शिकार
बिहार। बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित किये गए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे अनगिनत बच्चों में से लगभग 156 बच्चे फूड प्वॉइजनिं के शिकार हुए है। बच्चों की तबियत बुधवार के रात खाना खाने के बाद उनकी बिगड़ना शुरू हुई । बच्चों को अचानक से उल्टी, घबराहट, पेट दर्द की शिकायत शुरू हुई। राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को पटना में बताया कि, “सभी बच्चे सुरक्षित घर पहुंच गए हैं। अब अस्पताल में कोई विद्यार्थी भर्ती नहीं है। हमने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
इसके बाद पटना की सिविल सर्जन डॉ. विभा सिंह ने बताया कि, “सभी बच्चों की हालत स्थिर है। पटना मेडिकल कॉलेज (PMCH) व गांधी मैदान में स्वास्थ्य शिविर लगाकर उनका इलाज किया था। बिहार दिवस कार्यक्रम में राज्य के अलग-अलग जिलों से विद्यार्थी पटना आए थे। बुधवार रात के खाने के बाद इन बच्चों की हालत खराब होने लगी। इस पर तुरंत कुछ विद्यार्थियों को पटना मेडिकल कॉलेज भेजा गया। कुछ का इलाज गांधी मैदान में ही चिकित्सा शिविर लगाकर शुरू किया गया।