देहरादून में स्वानिधि योजना के तहत 1500 रेहड़ी वालों को मिला लाभ
देहरादून : देहरादून में प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मानिर्भर निधि ( स्वानिधि ) योजना के तहत लगभग 1500 रेहड़ी वालों को सूक्ष्म ऋण उपलब्ध कराया गया है। केंद्र सरकार ने पिछले साल स्वानिधि योजना की शुरुआत रेहड़ी वालों को किफायती सूक्ष्म ऋण उपलब्ध कराने के लिए की थी। ये उन लोगों के लिए था जो कोविड-19 महामारी के कारण प्रभावित हुए थे।
देहरादून की डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर सोनिया पंत ने बताया कि इस योजना के तहत , पात्र रेहड़ी-पटरी वालों को एक वर्ष के लिए 10,000 रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाता है।
पंत ने कहा कि देहरादून नगर निगम (एमसीडी) ने 2,202 विक्रेताओं को अनुशंसा पत्र (एलओआर) प्रदान किए हैं। जिनमें से लगभग 1,500 विक्रेताओं को 10,000 रुपये तक का ऋण स्वीकृत किया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित विभाग शहर में पात्र लाभार्थियों और उनके परिवार के सदस्यों की सामाजिक-आर्थिक प्रोफाइलिंग भी कर रहे हैं। जिसके आधार पर उन्हें अन्य योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा।
पंत ने कहा, “देहरादून में फ़िलहाल 900 से अधिक पात्र लाभार्थियों और उनके परिवार के सदस्यों की सामाजिक-आर्थिक प्रोफाइलिंग की जा चुकी है। साथ ही पात्र सदस्यों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ की पेशकश की जाएगी।”
उन्होंने कहा कि अन्य लाभार्थियों की सोशल प्रोफाइलिंग प्रक्रियाधीन है। चूंकि अधिकांश लाभार्थी गरीब सब्जी और फल स्ट्रीट वेंडर हैं। अन्य योजनाओं से उनके परिवार के सदस्यों के उत्थान में भी मदद मिलेगी।
ये भी पढ़े :- अजब-गजब : 41 साल के इंतज़ार के बाद आखिरकार मिला न्याय