![](/wp-content/uploads/2021/12/images-2021-12-06T130556.208.jpeg)
नागालैंड हिंसा में 14 लोगों की हुई मौत, टीएमसी प्रतिनिधिमंडल आज करेंगा दौरा
नागालैंड । नागालैण्ड में हुई हिंसा पर अब राजनीति भी रफ्तार पकड़ रही है। विपक्ष दल जहां इस घटना को लेकर केंद्र सरकार को घेर रहे है । वही इस पर राजनीति दांव फेंकते हुए टीएमसी अपने पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को हिंसा ग्रस्त क्षेत्र के दौरे के लिए भेज रही हैं । टीएमसी प्रतिनिधिमंडल में सांसद प्रसून बनर्जी, सुष्मिता देव, अपरूपा पोद्दार, शांतनु सेन और पार्टी प्रवक्ता विश्वजीत देब को शामिल किया गया है। इसके साथ ही बीते रविवार को पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भी इस हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की और भारतीय सेना द्वारा उग्रवाद विरोधी अभियान की गहन जांच की मांग की हैं।
आखिर क्या है मामला
बीते शनिवार को इलाके में रात को गश्त के दौरान सेना की एक टुकड़ी ने अपना काम खत्म कर घर लौटते लोगों के ऊपर भारी गोलीबारी से हमला कर दिया । सेना द्वारा की गई इस गोलीबारी में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों की सेना के साथ झड़प हुई, जिसमें सात और नागरिकों एवं सेना के एक जवान की भी मौत हो गयी।
आपातकालीन राहत कार्य जारी है
वरिष्ठ मंत्री पी पाइवांग कोन्याक ने कहा कि, “आपातकालीन राहत कार्यों के लिए राज्य सरकार के दो हेलीकॉप्टरों को सेवा में लगाया गया और चार घायलों को आगे के चिकित्सा उपचार के लिए मोन से दीमापुर ले जाया गया।” इसके साथ ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एस पंगु फोम ने भी रेफरल अस्पताल दीमापुर में घायलों से मुलाकात भी की है।