सुशांत संग इमोशनल पोस्ट शेयर करने पर रिया चक्रवर्ती हुईं ट्रोल
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीना हो चुका है। एक्ट्रेस और सुशांत की कथित गर्लफ्रैंड रिया
चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। बता दें कि सुशांत ने 14 जून को अपने बांद्रा
वाले घर में सुसाइड कर लिया था।
वहीं 14 जुलाई को रिया ने सुशांत के संग दो रोमांटिक फोटो शेयर किए हैं। इस पोस्ट में रिया ने लिखा है कि
वह अभी भी अपनी भावनाओं का सामना करने के लिए संघर्ष कर रही हैं। दिल में कभी न भर पाने वाला
खालीपन है। आप वही हो जिसने मुझे प्यार और विश्वास करना सिखाया आपने मुझे सिखाया की जिंदगी में
सरल सा मैथ्स का फॉर्मूला जीवन के अर्थ को समझा सकता है। और मैं तुमसे वादा करती हूं की मुझे तुमसे
ही हर दिन सीखते रहना हैं। रिया ने आगे लिखा कि मुझे पता है की आप बहुत शांतिपूर्ण जगह हो चांद तारे
और पूरी आकाश गंगा ने सबसे बड़े भौतिक विज्ञानी का खुली बाहों से स्वागत किया होगा। संवेदना और
खुशी से भरे आकाश में तुम एक सितारे हो। मैं अपने शूटिंग स्टार का इंतजार करूंगी। जो तुम्हें मुझ तक
वापस लाने की दुआ कुबूल करे सके।
https://www.instagram.com/p/CCnBR95HAmO/?igshid=cmsmb4xhwso5
इसके साथ ही रिया कहती हैं कि सुशांत बेहद अच्छे इंसान थे दुनिया ने हैरत भारी निगाहों से देखा मेरे शब्द
हमारे प्यार को बयां करने में नाकाम हैं। हमारा प्यार कभी कम नहीं होगा। आपको खोने के लिए 30 दिन
लेकिन प्यार करने के लिए जीवनकाल।
इस पोस्ट के साथ साथ उन्होंने अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल भी बदल कर सुशांत और अपनी डीपी सेट की
उसके बाद से रिया पर लगातार निशाने साधे जा रहे हैं।
Miss #RheaChakraborty CLAIM that she loved him so much but doesn't know what he has been going through! WOW….Ye bade-bade post krk na tu srf #MaheshBhatt ko hi ullu bna qki public toh waise v teri baaton me aane se rhi👎#SushantSinghRajput https://t.co/l0s3EuQcVZ
— Sayonaira (@jugnu_fire) July 14, 2020
हालांकि आपको बता दें कि सुशांत के केस के मामले में अब तक 35 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।
लेकिन अभी तक कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है। सुशांत के फैंस और करीबी CBI जांच की लगातार
मांग कर रहे हैं।