संजय लीला भंसाली पहुंचे बांद्रा पुलिस स्टेशन, सुशांत सिंह राजपूत को दो फिल्मों से रिप्लेस करने पर होगी पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड के मामले में अब मुंबई पुलिस जाने माने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से पूछताछ कर रही है। मुंबई पुलिस ने बीते दिनों शेखर कपूर और संजय लीला भंसाली को पूछताछ के लिए समन भेजा था।
बता दें, बिहार में जिन 8 लोगों के खिलाफ सुशांत के सुसाइड के लिए मजबूर करने का केस दर्ज है, उसमें संजय लीला भंसाली भी शामिल हैं। उन 8 लोगों में आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, सलमान ख़ान, भूषण कुमार, एकता कपूर, दिनेश विजान, करण जौहर, संजय लीला भंसाली शामिल हैं।
14 जून को सुशांत ने बांद्रा वाले घर में सुसाइड कर लिया था। अब तक पुलिस 30 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। लेकिंन अभी तक केस से जुड़ा कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।
रिपोर्ट के मुताबिक करीब 11 बजे संजय लीला भंसाली जुहू स्थिती ऑफिस पहुंचे। माना यह जा रहा है कि करीब 1 घंटा यहां उनकी लीगल टीम से बातचीत हुई थी।
12:40 पर गहरे नीले रंग की शर्ट में N95 मास्क लगाए संजय लीला भंसाली बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे।
रिपोर्ट के मुताबिक ‛गोलियों की लीला रासलीला: रामलीला’ और ‛बाजीराव मस्तानी’ के लिए पहले सुशांत सिंह को ऑफर किया गया था। लेकिन बाद में उन्हें रिप्लेस करके रणवीर सिंह को ले लिया गया था। मुंबई पुलिस इन्हीं दो फिल्मों को लेकर उनसे पूछताछ करेगी।