Entertainment

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की 5 वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर जानें मीरा से जुड़ी खास बातें

बॉलीवुड के सबसे चार्मिंग कपल शाहिद कपूर और मीरा की शादी को आज 5 साल हो चुके हैं। अकसर दोनों
इवेंट और पार्टी में एक साथ स्पॉट करते हैं। शाहिद कपूर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन फिल्मों से जाने
जाते हैं। हालांकि अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में शाहिद कुछ शेयर नहीं करते। लेकिन फैंस इस क्यूट जोड़ी
को बेहद पसंद करते हैं।

https://www.instagram.com/p/BdDAlSFg1J-/?igshid=3w7gqckmyvsy

शाहिद कपूर और मीरा कपूर की शादी 7 जुलाई 2015 को हुई थी मीरा अपनी 5वीं मैरेज एनिवर्सरी को लेकर
बेहद एक्साइटेड हैं। बता दें कि मीरा को अपनी वेडिंग आउटफिट और ज्वैलरी से खास लगाव है।
बता दें कि शादी में मीरा ने बेबी पिंक लहंगा पहना था लाइट मल्टी कुंदन की ज्वैलरी पहनी थी। जिसे
अनामिका खन्ना ने डिज़ाइन किया था। उन्हें अपनी वेडिंग ज्वैलरी से खास लगाव है मीरा को कई बार वेडिंग
ज्वैलरी पहने स्पॉट किया गया है।

https://www.instagram.com/p/BdDAlSFg1J-/?igshid=3w7gqckmyvsy

क्या खास है नेकपीस में
मीरा कपूर का ये वेडिंग नेकपीस कुंदन से बना हुआ है। इसमें कई रत्न जड़े हैं। इस नवरत्न के हार को नया लुक
देकर चोकर की स्टाइल में बनाया गया हैं। इसके साथ ही पर्ल
इयररिंग और पासा एक परफेक्ट लुक दे रहा है।
साथ ही स्टोन्स को जोड़ने के लिए गोल्ड पार्ट का भी कुंदन वर्क किया गया है। इसे पहन कर मीरा हमेशा ही
डीसेंट लुक में नजर आती हैं।

 

https://www.instagram.com/p/Bp6u6cVASua/?igshid=1bcxgzu9cdtv1

 

 

पेस्टल कलर कनेक्शन करती हैं पसंद
मीरा को खासतौर पर पेस्टल कलर पसंद है। उन्हें कई बार इवेंट में इस कलर के कपड़ों में देखा गया है। वहीं
आईवरी कलर भी उनपर बेहद सूट करता है।

 

https://www.instagram.com/p/7UvO1kBJgx/?igshid=s4a16uex12a4

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: