लॉकडाउन के बाद कितनी कीमत पर मिलेगा पेट्रोल और डीजल, जानें आज के रेट
जब से देख में लॉकडाउन लगा है तब से पेट्रोल और डीजल में कोई बदलाव नहीं किए गए थे. लेकिन जैसे ही अनलॉक लगा है. तब से डीजल और पेट्रोल के रेट में बढ़ोतरी पाई गई.
आज 7 जून रविवार को पेट्रोल 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ अब 71.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल 60 पैसे प्बढ़कर 69.99 रुपये प्रति लीटर हो गया है. लॉकडाउन तक तेल में बिना किसी बढ़ोतरी के सिलसिला चला लेकिन अब लगातार तेल बढ़ोतरी की खबरें सुनने में आ सकती हैं. बता दें कि सरकारी तेल कम्पनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद ही प्रतिदिन डीजल और पेट्रोल के रेट तय करती हैं.
भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल कम्पनियां रोजाना 6 बजे से डीजल और पेट्रोल के रेट तय करती हैं, संशोधित करती हैं और उन्हें जारी करती हैं.
कितना बढ़ाया गया TAX
अभी आप जितनी रकम का भुगतान करते हैं. उसमें से 55.5 प्रतिशत पेट्रोल पर और 47.3 प्रतिशत डीजल के लिए टैक्स देना होगा.
पेट्रोल की कीमतें किस आधार पर तय की जाती हैं
विदेशी मुद्रा के आधार पर इंटरनेशनल मार्केट में crude oil की कीमत क्या है इन मानकों के आधार पर विचार करके पेट्रोल कंपनियां रेट तय करती हैं.
जानें आज किस जगह में कितनी है तेल की कीमत
DELHI – 71.86 Per Litre
MUMBAI – 73.89 Per Litre
CHENNAI – 76.15 Per Litre
KOLKATA – 73.89 Per Litre