लद्दाख में नहीं होगी ‛लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग, कारगिल में होगा अगला शेड्यूल।
भारत-चीन सीमा झड़प के बाद से दोनों देशों के बीच तनातनी देखी जा रही है। इस माहौल का असर अब फिल्मों पर भी
दिखेगा। जी हां, आमिर ख़ान की अगली फिल्म ‛लाल सिंह चड्ढा’ जिसकी शूटिंग लद्दाख में होने वाली थी। लेकिन अब एक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आमिर ख़ान प्रोड्यूसर अद्वैत चंदन और प्रोडक्शन हाउस की बातचीत के बाद लद्दाख में शूटिंग
न करने का फैसला लिया है।
मौजूदा हालात को देखते हुए प्रोड्यूसर अद्वैत चंदन और प्रोडक्शन हाउस ने शूटिंग को कारगिल में शिफ्ट करने की
प्लानिंग चल रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आमिर ख़ान के एक स्टाफ मेंबर का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था। उसके बाद से सुरक्षा का
खासतौर पर ध्यान रखा जा रहा है। आमिर ख़ान, कास्ट क्रू मेंबर दोबारा शूटिंग शुरु करने के बारे में अभी नहीं सोच रहे
हैं। हालांकि सभी के मन में कोविड-19 को लेकर डर बैठा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कहा जा रहा है कि
शूटिंग की जल्दबाजी करके कोई रिस्क नहीं लेना है। पहले शरीर है।
लॉकडाउन से पहले फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में चल रही थी इस फिल्म में आमिर ख़ान के साथ करीना कपूर नजर
आएंगी। बता दें, लाल सिंह चड्ढा ‛फॉरेस्ट गंप’ की रीमेक है।
इस फिल्मे को आमिर ख़ान और उनकी पत्नी किरण राव प्रोड्यूस करेंगे। इस फिल्म का पहला पोस्टर आमिर ख़ान ने 18
नवंबर 2019 को ट्विटर पर पोस्ट किया था।
बता दें, की आमिर ख़ान इससे पहले साल 2018 में यशराज बैनर तले बनी फिल्म ‛ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान‘ में नजर आए
थे। और करीना कपूर साल 2020 में आई फिल्म ‛अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आईं थीं। जिसमें उन्होंने एक पुलिस ऑफिसर
का किरदार निभाया था।