Entertainment

रणवीर ने पकड़ा दीपिका के हाथ तो सारा नजर आईं मां के साथ, आज NCB करेगी राकुल से पूछताछ

 

The india rise bollywood news latest bollywood entertainment news

 

 

सुशांत सिंह राजपूत के केस में ड्रग एंगल जुड़ने के बाद से NCB बॉलीवुड सितारों से लगातार सवाल पूछने में जुटी है। ड्रग मामले में अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली ख़ान, राकुल प्रीत सिंह  और श्रद्धा कपूर का नाम सामने आया है। बता दें को इनमें से कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों को समन भेजा जा चुका हैं। आज NCB राकुल प्रीत से पूछताछ करेगी। वहीं 26 सितंबर को दीपिका से पूछताछ की जाएगी। 

 

https://www.instagram.com/p/CFhqjSoAAnj/?igshid=1k2pu17paywub

 

बता दें कि एक्ट्रेस के साथ ही उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश भी सवालों के घेरे में हैं। उनसे भी NCB पूछताछ करेगी। 

 

दीपिका गुरुवार को अपने पति अभिनेता रणवीर सिंह के साथ निजी प्लेन से मुंबई लौटी हैं। इन दिनों वो गोवा में शकुन बत्रा की शूटिंग में व्यस्त थीं। वहीं फैमली ट्रिप पर गोवा गईं सारा अली अली ख़ान भी गुरुवार को वापस लौट आईं हैं। उनसे भी जल्द की जाएगी पूछताछ।

 

https://www.instagram.com/p/CFhmp0mAQWa/?igshid=12nri18hc6ciy

 

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: