यूपी में बिजली की नई दरें आज से लागू, उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत ….
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022 23 के लिए अनुमोदित रेट सर्किल की
- उपभोक्ताओं की बिजली सीधे 10 प्रतिशत सस्ती हो जाएगी….
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा देश में 23 जुलाई को घोषित दरें आज से लागू हो जाएंगी। राहत की बात यह है कि दरों के यथावत रहने के बाद भी इसमें से किसी का बिजली बिल बढ़ने वाला नहीं है। 100 यूनिट से कम और 500 यूनिट से अधिक बिजली का उपयोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को बिल कुछ कम हो सकता है।
सीएम योगी आदित्यनाथ का आजमगढ़ दौरा आज……
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022 23 के लिए अनुमोदित रेट सर्किल की सार्वजनिक सूचना पिछले दिनों प्रकाशित कराई जा चुकी है। प्रदेश में 4 अगस्त से नई दरों के आधार पर ही बिजली उपभोक्ताओं पर बिलिंग होगी। इसके लिए विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
गौरतलब है कि आयोग द्वारा 23 जुलाई को घोषित बिजली की दरें तो यथावत रही हैं। इस बार स्लैब 80 से 59 किए जाने से ज्यादातर बिजली के उपभोक्ताओं को कुछ ना कुछ राहत भी मिलना तय है।