
उत्तर प्रदेश : सिग्नेचर सिटी बस अड्डे के निरीक्षण के बाद भी नहीं शुरू हो सका रोडवेज बसों का संचालन
कानपुर : रोडवेज की एएमडी ने बसों का संचालन शुरू कराने के लिए सिग्नेचर सिटी बस अड्डे का निरीक्षण किया। एएमडी ने प्लान बनाकर भेजने के निर्देश देते हुए बस अड्डे को शुरू कराने के लिए कहा था। बस अड्डे का बचा काम पूरा कराने के बाद केडीए से हस्तांतरित करने के भी आदेश दिए। इसके लिए एएमडी ने बीस दिनों का समय दिया है।
तीन जुलाई को एएमडी ने निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद दी गई अवधि पूरी होने के बाद भी बस अड्डे को न तो रोडवेज अधिकारियों ने केडीए से हस्तांतरित किया है, न ही बसों के संचालन का अभी तक प्लान बनाकर मुख्यालय भेजा गया।
विकास नगर में बने सिग्नेचर सिटी बस अड्डे का काम लगभग पूरा हो गया है। बिल्डिंग के साथ यहां बसों के लिए प्लेटफार्म और प्रतीक्षालय बनकर तैयार है। अब बस यहां से बसों के संचालन का इंतजार है। रोडवेज की एएमडी सुरनीत कौर ब्रोका ने बस अड्डे के संचालन को लेकर निरीक्षण किया था। रोडवेज की एएमडी सुरनीत कौर ब्रोका ने रोडवेज अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि किन मार्गों पर कितनी बसों का संचालन यहां से किया जाना है।
निर्देश के तहत पहले चरण में कितनी बसों की जरूरत होगी, 20 दिनों के अंदर इसका प्लान बनाकर मुख्यालय भेजना होगा। जिससे उसके अनुसार ही सभी व्यवस्थाएं की जा सके। अभी तक रोडवेज अधिकारी प्लान नहीं तैयार कर पाए। अभी तक केडीए से बस अड्डे का हस्तांतरण भी नहीं हो पाया।
बस अड्डे का काम पूरा कर फरवरी में यहां से बसों का संचालन किया जाना था। कोरोना संक्रमण के कारण इसमें देरी हो गई। कोरोना संक्रमण का असर कम होने पर भी बस अड्डे का संचालन शुरू नहीं हो पाया।