मॉस्को के 75वें विस्ट्री डे परेड में शामिल हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारत की तीनों सेनाओं की टुकड़ी ने दिखाया दम
भारत चीन तनातनी के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 3 दिनों के लिए रूस दौरे पर हैं। इसके साथ ही रक्षा मंत्री विस्ट्री परेड में भी शामिल हुए हैं। रूस में बुधवार को 75वीं विस्ट्री डे परेड मॉस्को के रेड स्कवॉयर भारत के समय के मुताबिक 12:10 ओर शुरू ही गया है। रक्षा मंत्री ने ट्वीट करके कहा की 1941-1945 की लड़ाई में सोवियत लोगों की जीत की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए मॉस्को के रेड स्कवॉयर विस्ट्री डे परेड में शामिल हुए। मुझे गर्व है कि भारत की तीनों सेनाओं की टुकड़ी भी इस परेड में भाग ले रही है।
#WATCH Russia: A Tri-Service contingent of Indian Armed Forces participates in the Victory Parade at Red Square in Moscow, that marks the 75th anniversary of Russia's victory in the 1941-1945 Great Patriotic War. pic.twitter.com/jamcyb6C9m
— ANI (@ANI) June 24, 2020
विस्ट्री डे परेड में हर बार भारत से कोई न कोई खास व्यक्ति जरूर शामिल होता है। इस बार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भारत की तीनों सेनाओं का 75 सदस्यीय दल भी रूस की विक्ट्री डे में शामिल हुए है।
आज से पहले भी रूस की विस्ट्री डे परेड में भारतीय सेना शमिल हुई है। इसके साथ ही इस साल तीन महिला अफसर भी शामिल हुई हैं। बता दें कि सेनाओं के लिए खास तौर पर बुलावा भेजा गया है। पूरी दुनिया से 11 देशों की सेनाएं विस्ट्री डे परेड में शामिल होंगी।
इस साल 75वीं विस्ट्री डे परेड 9 मई को होनी थी, जबकि कोरोना के कारण परेड के शेड्यूल में बदलाव किए गए थे।
Attending Victory Day Parade at Red Square in Moscow today to commemorate 75th Anniversary of Victory of Soviet People in the Patriotic War of 1941-1945. I'm proud that Tri-Service contingent of Indian Armed Forces is also participating in this parade: Defence Min Rajnath Singh pic.twitter.com/d7IM26CRn4
— ANI (@ANI) June 24, 2020
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के रूस दौर पर भारत और रूस के बीच रक्षा और राजनीतिक साझेदारी को लेकर चर्चा होने की बात सामने आई है, साथ ही सुखोई-30एमकेआई, मिग29 टी-90 और किलो क्लास सबमरीन के इक्विपमेंट की अर्जेंट सप्लाई की मांग की है. माना यह जा रहा है कि पहले ये इक्विपमेंट समुद्र के रास्ते से आते थे. जबकि कोरोना वायरस के चलते प्लेन से सप्लाई करने की बात सामने आई है.