मुठभेड़ में ढेर लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर, दो जवान घायल
जम्मू-कश्मीर में ड्रोन हमलों के बीच सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. आतंकी सगंठन लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर नदीम अबरार मौत की नींद सो गया है.
इस मामले पर आईजीपी विजय कुमार ने मीडिया से कहा कि सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के मलूरा परिंपुरा इलाके में हुई मुठभेड़ के दौरान पाकिस्तानी आतंकी नदीम अबरार मारा गया. मुठभेड़ स्थल से दो एक-के 47 राइफल बरामद हुई हैं. साथ ही आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक अधिकारी समेत दो जवान भी घायल हो गए हैं.
बता दें कि नदीम अबरार लावेपोरा आतंकी हमले में शामिल था. इस हमले में आतंकियों ने सीआरपीएफ के तीन जवानों की हत्या कर दी थी.
नदीम अबरार को बीते सोमवार को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान उसने सुरक्षाबलों से बताया कि जहां वो छिपा हुआ था. उस घर में एक एके 47 राइफल रखी हुई है. जब सुरक्षाबल एक एके 47 राइफल को रिकवर करने वहां पहुंची तो नदीम का एक और साथी वहां पहले से ही छिपा हुआ था.
उस साथी ने सुरक्षाबलों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में नदीम अबरार को भी गोली लग गई. वहीं जवाबी कार्रवाई में दूसरे आतंकी को सेना ने मार गिराया. यह मुठभेड़ रात पर चली.