Entertainment

महानायक अमिताभ बच्चन ने शेयर की पुरानी यादें, कहा ‛कुछ जमाने ऐसे भी थे.. अब जमाने बीत गए.. बस अब कुछ ही बचे रहते हैं।

 

महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक थ्रो बैक
पिक्चर शेयर की है। पहली तस्वीर में महानायक ने अपने साथ दोनों बच्चों यानी कि बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता
नंदा की बचपन की तस्वीर शेयर की साथ ही कैप्शन लिखा “कैसे इतने बड़े हो गए ?

 

https://www.instagram.com/p/CCd5IIDhbPb/?igshid=11potrmvkn737

 

बता दें कि सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें बहुत पसंद की जा रही हैं। अमिताभ ने अपने पुराने दिनों की याद करते हुए इन
तस्वीरों को पोस्ट किया है। दूसरी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि ‛कुछ जमाने ऐसे भी थे..
अब जमाने बीत गए.. बस अब कुछ ही बचे रहते हैं।

अमिताभ बच्चन की इन तस्वीरों पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही है। वहीं अमिताभ की बेटी श्वेता नंदा ने खूबसूरत तस्वीर
पर कमेंट करते हुए लिखा लव यू!!

 

https://www.instagram.com/p/CCd4XdVBMQN/?igshid=c8gnnedo2twf

बता दें कि 77 साल की उम्र में भी अमिताभ किसी भी चुनौतियों का सामना करने का साहस रखने हैं। हाल ही में
अमिताभ की फिल्म गुलाबो सिताबो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। साथ ही अगली फिल्म फिल्म कतार, झुण्ड
और ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे।

कारण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन के साथ आलिया भट्ट और रणवीर कपूर भी नजर
आएंगे। फिल्म 4 दिसंबर 2020 को रिलीज होगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: