मल्टिप्लेक्स के लिए जारी किए सरकार ने दिशा निर्देश, इंटरवेल के दौरान दिखाया जाएगा Covid-19 जागरूकता वीडियो
कोरोना संकट के बीच में 1 अक्टूबर से अनलॉक 5 की प्रक्रिया शुरुआत हो चुकी है। वहीं 15 अक्टूबर से सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स भी खुलने जा रहे हैं। केंद्रीय सूचना और प्राधिकरण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अक्टूबर से सभी मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघर और थिएटर खुल जाएंगे।
उन्होंने आगे बताया कि सिनेमाहॉल में 60 फीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे। यानी कि 200 लोगों के बैठने की सीट पर 100 लोगों को ही बैठने की इजाजत दी जाएगी साथ ही वैकल्पिक सीटें भी खाली रखी जाएगी।
◾️Cinema halls to reopen from 15th October
◾️To operate with 50% occupancy
◾️Only packed food to be allowed
◾️Proper ventilation and AC temperature in the range of 24 to 30 degree Celsius
SOP for exhibition of films⬇️ pic.twitter.com/cFDwAZMA3Z
— PIB India (@PIB_India) October 6, 2020
दर्शकों के बीच पर्याप्त दूरी होगी। दो शोज के बीच के टाइमिंग पर स्पेस दिया जाएगा। सिनेमाहॉल को प्रत्येक शो के बाद सैनिटाइज किया जाएगा। केंद्रीय सूचना और प्राधिकरण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने आगे बताया कि इंटरवेल के दौरान कोरोना के संबंध में लोगों को जागरूक करने वाली 1 मिनट की फिल्म दिखाना भी जरूरी होगा। साथ ही सिंगल स्क्रीन बुकिंग के लिए ज्यादा खिड़कियां खोली जाएंगी। वहीं ऑनलाइन बुकिंग के लिए ज्यादा बढ़ावा दिया जाएगा। सिनेमाहॉल के अंदर सिर्फ पैक्ड फ़ूड हो मिलेगा। इंटरवेल के दौरान दर्शकों को बाहर नहीं जाने दिया जाएगा।