
फिट इंडिया मूमेंट: 12 बजे हो जाएं तैयार क्योंकि पीएम मोदी करेंगे फिटनेस को लेकर संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ के अवसर पर जागरूकता अभियान फैलाने के लिए देशभर में ऑनलाइन फिट इंडिया डायलॉग (Fit India Dialogue) के दौरान कई फिटनेस के दीवानों से बात करेंगे।
इसमें भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली, अभिनेता/ मॉडल मिलिंद सोमन, मशहूर डायटीशियन रुजुता देवकर, कश्मीरी फुटबॉलर आफ्शां आशिक इनके अलावा अन्य लोग इस मूवमेंट में हिस्सा लेंगे जो फिटनेस से काफी प्रेरित हैं।
Are you already a fitness aficionado?
Do you intend to make fitness a part of your routine?
Bringing to you, an interesting Fit India Dialogue to discuss aspects related to nutrition, physical health, mental well-being and more…
See you on 24th at 12 noon! #NewIndiaFitIndia pic.twitter.com/LUPFOFnlpk
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2020
इस बात की जानकारी पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी गई है। आप 24 सितंबर यानी कि आज दोपहर 12 बजे लाइव देख सpकते हैं। इसे लाइव देखने के लिए आप https://pmindiawebcast.nic.in/ इस लिंक पर क्लिक करें।
I am honoured to be a part of our Honourable Prime Minister's Fit India Dialogue where you can watch me talk about fitness and more. See you all! 😊 #NewIndiaFitIndia @narendramodi @PMOIndia https://t.co/WsIYFMk8I5
— Virat Kohli (@imVkohli) September 22, 2020
#NewIndiaFitIndia
I am glad to be the part of this Dialogue https://t.co/67IGNYlgJm— afshan ashiq (@AshiqAfshan) September 22, 2020
आधिकारिक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी स्वास्थ्य जीवन के महत्व पर अपने विचार रखेंगे प्रधानमंत्री की पहल पर शुरू किया गया फिट इंडिया संवाद भारत को “फिट राष्ट्र” बनाने की योजना में नागरिकों को जोड़ने की कवायद का हिस्सा है। बयान में कहा गया “फिट इंडिया अभियान इसलिए शुरू किया गया ताकि नागरिक मजेदार, आसान और किफायती तरीकों से फिट रह सकें और फिटनेस को भारतीयों के जीवन का अहम हिस्सा बनाया जा सके। अब इस संवाद के जरिए इसे मजबूती दी जाएगी।”