Chhattisgarh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शाम 4 बजे राष्ट्र के नाम देंगे संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात 10 बजे के बाद ट्वीट कर जानकारी दी कि मंगलवार को राष्ट्र के नाम संदेश देंगे।

आधिकारिक सूचना के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी शाम 4 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

 

हालांकि सरकार के एक बाद एक बड़े फैसले ले रही है।

रात 9 बजे सरकार ने चीनी ऐप्स पर बैन लगाने की घोषणा की थी।

भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए टिकटॉक, वीचैट, यूसी ब्राउजर जैसे 59 चीनी ऐप पर बैन लगा दिया है.

मंत्रालय का कहना है, “हमारे पास विश्वसनीय सूचना है कि ये ऐप ऐसे गतिविधि में लगे हुए थे, जिससे हमारी संप्रभुता और अखंडता और रक्षा को खतरा था, इसलिए ये कदम उठाए गए हैं.”

पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के सीमा विवाद के बीच इस महीने की शुरुआत में, भारतीय खुफिया एजेंसियों ने इन चीनी ऐप से देश की सुरक्षा और निजता को लेकर चेतावनी दी थी.

बयान के मुताबिक, “इन डाटा का संकलन, माइनिंग और प्रोफाइलिंग राष्ट्रीय सुरक्षा और भारत की रक्षा के लिए सही नहीं थे, जिससे हमारे देश की संप्रभुता और अखंडता प्रभावित हो रही थी और यह गहरी चिंता का विषय था और इस पर तत्काल कदम उठाने की जरूरत थी.”

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: