प्रकाश झा की फिल्म परीक्षा- द फाइनल टेस्ट 6 अगस्त को होगी ज़ी 5 पर रिलीज
कोरोना वायरस के चलते अब फिल्मों का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का सिलसिला जारी है।
हालांकि कई जगह सिनेमाघर खोल दिए गए हैं। लेकिन फिल्ममेकर अभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म
रिलीज करना सही समझ रहे हैं।
हाल ही में अनुष्का शर्मा की फिल्म बुलबुल और अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो
सिताबो ओटीटी प्लेटफॉर्म ओर रिलीज हुई थी।
A heartfelt tale of a child's pursuit of a fair chance.
Watch #PareekshaOnZee5, premiering on August 6th.@_AdilHussain @priyankabose20 @PJP_Online @sanjaysuri @prakashjha27 #ShubhamJha pic.twitter.com/NQTlWYA0qW— ZEE5Premium (@ZEE5Premium) July 11, 2020
अब प्रकाश झा की फिल्म परीक्षा- द फाइनल टेस्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी 5 पर रिलीज होने जा रही है।
परीक्षा फिल्म का प्रदर्शन 50 वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में हो चुका है। यह फिल्म
वास्तविक घटना पर आधारित है। फिल्म में बुच्ची नाम का रिक्शावाला है, जो अपने बेटे को अच्छी शिक्षा
दिलवाने के लिए जी जान लगा देता है, उसे पढ़ाने लिखाने के लिए कई मुसीबतों का सामना करता है।
प्रकाश झा की फिल्में खासतौर पर सामाजिक मुद्दों पर आधारित होती हैं। जैसे गंगाजल, अपहरण,
राजनीति, सत्याग्रह जैसी फिल्मों में उन्होंने समाज के गंभीर मुद्दों को उठाया है। परीक्षा- द फाइनल टेस्ट भी
एजुकेशन सिस्टम पर एक वार है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है। श्री अभयानंद एक आईपीएस
अधिकारी और शिक्षाविद हैं। जो बिहार के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में काम करने के दौरान गांव के बच्चों के
संपर्क में आए। ये बच्चे काफी प्रभावशाली थे। और उन्होंने आईआईटी की परीक्षा पास करने के लिए बच्चों
को पढ़ना शुरू कर दिया। उनकी सफलता का बिहार के अपराध प्रभावित क्षेत्रों पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा।
इस फिल्म में प्रियंका बोस, आदिल हुसैन, संजय सूरी और बाल कलाकार शुभम झा भी इस फिल्म में नजर
आएंगे।
प्रकाश झा की परीक्षा- द फाइनल टेस्ट को देखने के लिए अब आपको इंतजार नहीं करना पड़ेगा। फिल्म 6
अगस्त को ज़ी 5 पर रिलीज हो रही है।