पूछताछ के दौरान 3 बार रोईं दीपिका, अधिकारी ने कहा इमोशनल कार्ड न खेलें
बॉलीवुड में ड्रग्स मामले को लेकर NCB लगातार फिल्मी हस्तियों से पूछताछ कर रही है। शनिवार को दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली ख़ान से ड्रग्स के मामले में पूछताछ की थी। दीपिका एनसीबी के कोलावा ऑफिस सुबह 10 बजे पहुंच गई थीं वहां से वो 3:30 बजे भर निकलीं।
3 बार रोईं दीपिका, अधिकारी ने कहा इमोशनल कार्ड न खेलें
एक्ट्रेस दीपिका से 5 अधिकारी पूछताछ कर रहे थे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका 3 बार रोईं। इसपर अधिकारियों ने ‘इमोशनल कार्ड’ न खेलने को कहा। दीपिका ने करिश्मा से की गई व्हाट्सएप ग्रुप चैट को कबूला है, लेकिन उन्होंने ड्रग्स का न तो नाम बताया और ड्रग्स लेने से भी इनकार किया है।
अधिकारियों ने लिया दीपिका के फोन
दीपिका पादुकोण का फोन अधिकारियों ने जब्त कर लिया है। IANS की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका, राकुल और सिमोन खंबाटा के फोन NCB ने इंडियन इविडेंस एक्ट के तहत जब्त लिया है।
बाकी दो एक्ट्रेस ने भी किया इनकार
शनिवार को श्रद्धा और सारा से भी पूछताछ की गई थी और दोनों ने ही ड्रग्स लेने से इनकार कर दिया था। श्रद्धा ने बताया कि वो सुशांत के साथ पार्टी करती थीं। वहां ड्रग्स नहीं ड्रिंक्स सर्व होती थी।