देश में टीकाकरण अभियान के चलते सुधर रही अर्थव्यवस्था : वित्त मंत्रालय
कोरोना महामारी के दूसरी लहर के बाद सम्भलते अर्थव्यवस्था को लेकर वित्त मंत्रालय ने बयान दिया है। वित्त मंत्रालय का कहना है कि, “लक्षित राजकोषीय राहत, मौद्रिक नीति और तेजी से हो रहे टीकाकरण अभियान के चलते अर्थव्यवस्था अब धीरे धीरे सम्भलना शुरू कर दिया है।”
वित्त मंत्रालय ने कहा, ”6.29 लाख करोड़ रुपये राहत पैकेज की राशि दूसरी लहर के प्रकोप को कम करने के लिए लक्षित थी। इसके साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया विभिन्न क्षेत्रों में सुधार और वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।”
इस पैकेज की घोषणा अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और इस महामारी और लॉकडाउन के वित्तीय प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से की गई थी। पिछले महीने ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने इसकी घोषणा की थी। इसका उद्देश्य आम जनता के साथ ही व्यवसायों को भी राहत पहुंचाना था।इन सबके अलावा वित्त मंत्री ने देश के पर्यटन क्षेत्र के लिए एक प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा भी की।
सरकार द्वारा जारी किए गए इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2020-21 के पहले दो महीनों में केंद्र सरकार का लचीला कर संग्रह और पूंजीगत व्यय की गति लगातार बनी रहने के कारण, खास कर के सड़क और रेल के क्षेत्र में, इन सबके कारण आर्थिक सुधार को समर्थन मिला है। इस रिपोर्ट के अनुसार मुफ्त खाद्यान्न, बढ़ी हुई उर्वरक सब्सिडी और मनरेगा को आगे जारी रखने से आने वाली महीनों में ग्रामीण क्षेत्रों के इसके मांग में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
जून की आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना (एएनबीआरवाई) के तहत रोजगार समर्थन में वृद्धि के साथ ही उपभोग (consumption) में भी वृद्धि की उम्मीद की जा रही है। आर्थिक समीक्षा में कहा गया है, ” देश मे टीकाकरण की तेज गति बनाए रखने और शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने से अर्थव्यवस्था में सुधार लाने में मदद मिलेगी।”