Delhi

एमसीडी स्कूल का दिल्ली महिला आयोग ने किया निरिक्षण, बच्चियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने पर होगी ये कार्यवाही

दिल्लीः महिला आयोग(Women’s Commission) की टीम ने एमसीडी के स्कूलों का किया निरीक्षण, आयुक्त से नोटिस जारी कर मांगी रिपोर्ट दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने एमसीडी के स्कूलों में निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चियों की सुरक्षां के लिए पुख्ता इतजाम न मिलने पर मालीवाल ने नाराजगी जताई और उन्होंने एमसीड़ी के आयुक्त को नोटिस जारी करके रिपोर्ट मंगी है। मालीवाल ने एक स्कूल में इस्तेमाल की गई सीर्रिंज, ड्रस, शराब और सिगरेट मिलने के मामले एफआईआर दर्ज कराने के भी निर्देश दिए है।

ये भी पढ़े :- दिल्लीवासियों को केजरीवाल सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, आज होगी 150 ई – बसों की शुरुआत

गौरतलब है कि, पूर्वी दिल्ली स्थित भजनपुरा निगम के एक स्कूल में बच्वियों के साथ अश्लील हरकत की घटना सामने आयी थी। जिसके बाद मालीवाल ने बीते 2 दिनों के दौरान 4 स्कूलो का निरीक्षण किया। स्वाति मालीवाल ने अपनी सहयोगी प्रोमिला गुप्ता, सारिका चौधरी, फिरदौस खान और वंदना सिंह के साथ 20 व 21 मई को भाई मंदीप नागपाल निगम विद्यालय, अरुणा नगर (उतर), निगम प्रतिभा सह शिक्षा विद्यालय, केवल पार्क (उ्तर), प्रतिभा विद्यालय, मुस्तफाबाद (पूर्वी), प्राथमिक सह बाल बालिका विद्यालय, संजय कोलोनी, भाटी माइंस (दक्षिण) का औचक निरीक्षण किया।

ये भी पढे:- संगीता हत्याकांड में पुलिस को हासिल हुई सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान उन्होंने बच्चो, शिक्षकों और स्कूल के अन्य कर्मचारियों के साथ बातचीत की। आयोग की टीम को स्कूलों की स्थिति दयनीय,
असुरक्षित और चिताजनक मिली। स्कूलों के गैट खुले हुए थे और सुरक्षा गार्ड नहीं थे। पार्क के स्कूल में इस्तेमाल की गई सीरिंज, ड्र्स, सिंगरेट के डिब्बे, गुटखा के रैपर और यहां तक कि दूटी हुई शराब की बोतलें मिली। आयोग की टीम ने इस मामले मैं तत्काल एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की। आयोग के मुताबिक, अधिकाश स्कूल भवन गभीर रूप से क्षतिग्रस्त है जो बच्चों के लिए असुरक्षत है। केवल पार्क में बिना प्लास्टर वाली इमारत है, जिसमें लगभग 800 छात्रों को पढ़ाया जा रहा है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: