कानपुर: इरफान सोलंकी के घर पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल, परिवार से की मुलाकात
मनोज पांडे के नेतृत्व में पार्टी के 10 विधायकों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर पहुंचा।
कानपुर: सपा विधायकों का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को पार्टी विधायक इरफान सोलंकी के डिफेंस कॉलोनी स्थित घर पर पहुंचा। इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी ने सपा विधायकों को पुलिस की ज्यादती की कहानी सुनाई। उन्होंने कहा कि पुलिस वालों ने उनके साथ अभद्रता की और विधायक को तलाशने की हद पार करते हुए मेज की दराजें खोल कर भी उन्हें ढूंढा। बताते चलें कि विधानसभा में समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडे के नेतृत्व में पार्टी के 10 विधायकों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर पहुंचा।
वाराणसी : ‘रामपुर विधानसभा उपचुनाव में खिलेगा कमल- जयाप्रदा
पुलिस उत्पीड़न मामले की जांच करने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल को विधायक की पत्नी नसीम सोलंकी ने बताया कि आधी रात के बाद जब पुलिस वालों ने उनके घर पर दबिश दी थी तो विधायक इरफान सोलंकी को तलाशने में उनके साथ भी अभद्रता की है। यह बताने के बाद भी की विधायक घर में मौजूद नहीं है पुलिस वालों ने घर के हर हिस्से में उन को तलाशा और घर की अलमारी व मेज की दराज खोल कर देखा। सपा विधायक प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से बातचीत करने के साथ ही सीसीटीवी के वह फुटेज भी देखें जो घटना वाली रात से जुड़े हुए हैं।
समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने इस मौके पर कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखकर साफ पता चल रहा है कि घटना से विधायक इरफान सोलंकी के परिवार का कोई वास्ता नहीं है। पुलिस जानबूझकर फर्जी मुकदमा लगाकर उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने कहा कि एक बात मैं फिर स्पष्ट कर दूं कि प्रथम दृष्टया सीसीटीवी फुटेज से साफ हो रहा है की आग आतिशबाजी की वजह से लगी है। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड को सौंपेंगे।