India - World

इंटरनेशनल योगा डे पर पीएम मोदी ने दिया पूरी दुनिया को खास तोहफा

आज पूरी दुनिया में इंटरनेशनल योगा डे मनाया जा रहा है. देश ही नहीं विदेश में भी योग किया जा रहा है. योग मनुष्य को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है. योग के माध्यम से शरीर को निरोग रखने में महत्वपूर्ण योगदान है. 21 जून को पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जाता है. योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने पूरे देश को संबोधित किया और पूरी दुनिया को खास तोहफा दिया है. पीएम मोदी ने पूरी दुनिया को योगा फॉर वेलनेस का महत्व बताया.

इस बार योग दिवस की थीम ‘योग फॉर वेलनेस’ है. पीएम मोदी ने कहा कि आज योग दिवस पर ये कामना करता हूं कि हर देश हर समाज और हर व्यक्ति स्वस्थ हो. सब एकसाथ मिलकर एक दूसरे की ताकत बनें.

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि आज जब पूरी दुनिया कोरोना का मुकाबला कर रही है. वहीं कोरोना काल में योग सभी के लिए उम्मीद की किरण बना है. भले ही दो साल से भारत और अन्य देशों में सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन न हुआ हो. लेकिन लोगों में योग दिवस के प्रति उत्साह कम नहीं हुआ है. इसलिए भारत ने संयुक्त राष्ट्र और डब्ल्यूएचओ के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अब दुनिया को ऐसा ऐप मिलने जा रहा है, जिससे लोगों को योग करने और उसे समझने में आसानी होगी.

सातवें इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर भारत ने दुनिया को एम योगा ऐप का तोहफा दिया है. भारत ने संयुक्त राष्ट्र, WHO के साथ मिलकर ये  महत्वपूर्ण कदम उठाया है.

ऐप लॉन्च करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है एम-योगा ऐप योग का विस्तार दुनियाभर में करने और ‘वन वर्ड वन हेल्थ’ के प्रयासों को सफल बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा. यह ऐप कई भाषाओं में है. इस ऐप में कॉमन योगा प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण के कई वीडियो अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगें. ये आधुनिक तकनीकी और प्राचीन विज्ञान के फ्यूजन का भी एक बेहतरीन उदाहरण है.

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: