असम के बाजार में लगी भयंकर आग , दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
असम के कार्बी आंगलोंग जिले के बोकाजन बाजार इलाके से एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि बोकाजन बाजार इलाके में भीषण आग लग गई है। अभी आग पर काबू पाने के दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची गई है और आग पर काबू करने में जुटी हुई हैं।
वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने भी दमकल विभाग की टीम का साथ आग बुझाने में लगे हुए हैं। हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं आई है। आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। वहीं बाजार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। चारों तरफ धुआं फैलने पर लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते सबकुछ जलकर राख हो गया है। मामले की जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि इतनी भयावह आग कैसे लगी।
इससे पहले भी असम में लग चुकी है आग
आपको ज्ञात हो इससे पहले भी असम के जोरहाट शहर की हरिजान कॉलोनी में आग लग चुकी है। इस भीषण आग में कम से कम 35 मकान जलकर राख हो गए थे। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को पांच घंटे लग गए थे। जांच के दौरान पता चला था कि एक घर के बिजली इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लगी थी। इस आग में 10 एलपीजी सिलेंडर भी फट गए थे और दो मोटरसाइकिलें, फर्नीचर, कपड़े और बर्तन जलकर राख हो गए थे।