अमिताभ बच्चन के बाद अब बेटे अभिषेक की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
अमिताभ बच्चन के बाद अब अभिषेक बच्चन भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक
उनका भी कोरोना टेस्ट करवाया गया था। टेस्ट की रिपोर्ट आने पर वो भी संक्रमित पाए गए हैं।
इस बात की जानकारी खुद अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने कहा कि “आज मैं और मेरे पिता दोनों
कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हम दोनों को हल्के लक्षण होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया है। हमने
सभी आवश्यक अधिकारियों को सूचित कर दिया है। हमारे परिवार और कर्मचारियों का भी टेस्ट किया जा
रहा है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं की वो शांत रहें घबराएं नहीं धन्यवाद।’
Earlier today both my father and I tested positive for COVID 19. Both of us having mild symptoms have been admitted to hospital. We have informed all the required authorities and our family and staff are all being tested. I request all to stay calm and not panic. Thank you. 🙏🏽
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) July 11, 2020
दोनों ही अभिनेताओं ने इस खबर की पुष्टि ट्वीट के जरिए दी है। बता दें कि अमिताभ बच्चन का स्वास्थ्य
पिछले कुछ दिनों से खराब चल रहा था। हालांकि खबरों के मुताबिक 10:52 पर जैसे ही उनकी कोरोना रिपोर्ट
पॉजिटिव आई उनको साफ कहा गया कि पिछले 10 दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वो अपना
टेस्ट जरूर करवा लें।
इस खबर के पता चलते ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस सलामती की दुआ मांग रहे हैं।
दुआएँ साथ हों तो सब दवाएँ काम आती हैं !
आपके व आदरणीय अमित जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना 👍 https://t.co/PEjK2gw7Sc— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) July 11, 2020